Home समाचार मोदी का चिदंबरम पर हमला बोले पिता बने वित्त मंत्री, बेटे ने...

मोदी का चिदंबरम पर हमला बोले पिता बने वित्त मंत्री, बेटे ने लूटा देश…

31
0
SHARE

थेनी की रैली में पीएम मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिता वित्त मंत्री बने और बेटे ने देश लूट लिया. जब कभी वे सत्ता में आते हैं देश लूटते हैं. गौरतलब है कि एयरसेल-मैक्सिस डील में कार्ति चिदंबरम भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं. ईडी की जांच के दायरे में चिंदबरम भी हैं. फिलहाल कार्ती चिदंबरम को कांग्रेस ने तमिलनाडु के शिवगंगा सीट से टिकट दिया है. इससे पहले पी चिदंबरम भी यहां से चुनाव लड़ चुके हैं.तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा, राहुल गांधी विपक्ष के पीएम उम्मीदवार हैं लेकिन सहयोगी संगठनों का उन्हें समर्थन प्राप्त नहीं है जबकि नरेंद्र मोदी को एनडीए के सभी दलों ने एक सुर में अपना नेता माना है

बदायूं के मुजरिया में अखिलेश और मायावती की साझा रैली. सपा सांसद धर्मेंद्र यादव महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के सलीम शेरवानी और बीजेपी की संघमित्रा मौर्या मैदान में हैं. बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने चंद्र बाबू नायडू के दिल्ली दौरे पर सवाल उठाया है और उनके खर्च को भी सवालों के घेरे में रखा है. PM नरेंद्र मोदी पर बनी वेब सीरीज का मामला पहुंचा चुनाव आयोग. चुनाव आयोग से वेब सीरीज को लेकर कांग्रेस ने की शिकायत. कांग्रेस ने कहा, मोदी नामक एक विशेष वेब धारावाहिक, आम आदमी की यात्रा “इरोज नाउ’ नामक एक डिजिटल चैनल पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर रहा है. इसका एकमात्र मकसद आगामी चुनावों में दर्शकों और मतदाताओं को प्रभावित करना है. ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है, इस पर तुरंत रोक लगाई जाए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर एक ट्वीट के जरिए हमला बोला और कहा कि यूपी की जनता कभी माफ नहीं करेगी. ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के नेता बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि मोदी विरोधी जो भी गठबंधन बनेगा, वे उसके साथ हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here