लोकसभा सीट हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर 25 अप्रैल को आम चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र भरेंगे. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी हमीरपुर के गांधी चौक में जनसभा भी करेंगे. जनसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के दिग्गज नेता भाग लेंगे. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, प्रतिपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुजानपुर से विधायक राजेंद्र राणा समेत पार्टी के 17 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता जनसभा में हिस्सा लेंगे.