कई लोग फोटोग्राफी के शौकीन होते हैं और जान को जोखिम में डालकर इस काम को करते रहते हैं. लेकिन इसके चक्कर में एक शख्स को मौत छूकर निकल गई. दरअसल हुआ यह है कि डेनियल मोडल नाम का एक शख्स बारिश के दौरान बादलों के बीच चमक रही बिजली को कैमरे में कैद कर रहा था. तभी बिजली गिर गई…गनीमत यह रही कि बिजली उससे कुछ ही मीटर की दूरी पर गिरी थी. यह घटना की नार्वे की है.
डेनियल ने बताया कि आसमान में बिजली काफी देर से चमक रही थी और पहली बार उसने इस घटना को कैद कर लिया था. लेकिन वह दोबारा इस नजारे को कैद करने के लिए वहीं खड़ा था. तभी तेज से बिजली कड़की और आंगन में गिर गई. वह उससे थोड़ी ही दूर पर खड़ा था. वह सिर्फ इतना ही देख पाया कि हवा में काफी उड़ रहा था. इसके बाद वह जान बचाने के लिए घर में घुस गया.