लोकसभा चुनाव के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने नामांकन भर दिया है। शिमला में डीसी राजेश्वर गोयल के समक्ष उन्होंने नामांकन भरा। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और अन्य नेता मौजूद रहे।इसके बाद भाजपा भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने लोअर बाजार से होते हुए डीसी ऑफिस तक रैली निकाली। जिला भाजपा अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि कुछ ही देर में भाजपा चौड़ा मैदान में रैली करेगी जिसे बड़े नेता संबोधित करेंगे।