Home स्पोर्ट्स IPL 2019 : आज राजस्थान के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी...

IPL 2019 : आज राजस्थान के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी कोलकाता..

21
0
SHARE

राजस्थान के खिलाफ इंडियन टी-20 लीग के मैच में गुरुवार को कोलकाता उतरेगी तो उसका इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा। कोलकाता को लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है जिससे आंद्रे रसेल पर उनकी अत्यधिक निर्भरता उजागर हो गई। कप्तान दिनेश कार्तिक को भी आलोचना झेलनी पड़ी थी कि वह रसेल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर नहीं भेज रहे।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व कप टीम में ऋषभ पंत पर तरजीह पाने वाले कार्तिक ने पिछले सत्र में कोलकाता के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे, लेकिन इस बार नौ मैचों में वह 16.71 की औसत से ही रन बना सके हैं। टीम प्रबंधन स्पिनर कुलदीप यादव की नाकामी से भी निराश है। हैदराबाद के खिलाफ नौ विकेट से मिली हार के बाद कार्तिक और कुलदीप को आराम दिया गया था।

 

इसी के कोच जैक कैलिस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये लोग हताश हो गए हैं और इन्हें ब्रेक की जरूरत है। कार्तिक एक दिन के लिए घर गया था और उम्मीद है कि तरोताजा होकर खेलेगा। कोलकाता को उसके गेंदबाजों ने निराश किया। खासकर स्पिनर ईडन गार्डंस की पिच पर कमाल नहीं कर सके जो 2012 और 2014 में उनकी ताकत थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here