Home हेल्थ लगातार आ रही है खांसी तो कर लें यह उपाय..

लगातार आ रही है खांसी तो कर लें यह उपाय..

24
0
SHARE

हम आपको बता दें बहुत पुराने वक्त से ही लौंग का इस्तेमाल कई तरह के सामान्य रोगों के उपचार के लिए किया जाता रहा है। सिर्फ सामान्य बीमारियां ही नहीं बल्कि कई तरह के गंभीर रोगों के उपचार के लिए भी लौंग का इस्तेमाल कारगर है। हर बीमारी के लिए लौंग के इस्तेमाल के अलग-अलग तरीके होते हैं

जानकारी के मुताबिक सांस की बदबू दूर करने में भी लौंग बेहद प्रभावी है। लौंग की कली को मुंह में दबाए रखने से सांस की बदबू दूर हो जाती है। जी मिचलाने पर लौंग को पानी के साथ पीसकर उसे गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं। इससे जी मिचलाना बंद हो जाता है। लौंग के तेल की कुछ बूंद किसी कपड़े पर टपका लें। अब इसे सूंघे। इससे जुकाम में काफी राहत मिलती है। बंदनाक खोलने के लिए भी यह एक बेहतरीन नुस्खा है।

इसी के साथ लौंग के तेल की एक दो बूंद बताशे पर डालकर खाने से हैजे की विकृति दूर हो जाती। खांसी के सबसे प्रभावी घरेलू उपायों में लौंग काफी लोकप्रिय है। लगातार खांसी आने पर मुंह में लौंग की एक कली दबाकर रखें। जब तक लौंग मुंह में रहता है तब तक खांसी नहीं आती। बुखार खत्म करने के लिए लौंग और चिरायता दोनों बराबर मात्रा में मिलाकर पानी के साथ पीस लें। इस मिश्रण को पीने से बुखार में राहत मिलती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here