Home हिमाचल प्रदेश चुनावी दंगल में उतरे जेएनयू से बीए पास सेवानिवृत्त कर्नल…

चुनावी दंगल में उतरे जेएनयू से बीए पास सेवानिवृत्त कर्नल…

11
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। मतदाताओं के लिए नामांकन पत्र में दी जा रही जानकारी रोचकता बढ़ा रही है। कांगड़ा-चंबा सीट से सेवानिवृत्त कर्नल नरेंद्र पठानिया ने आज उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में परचा भरा। कर्नल ने 1980 में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से बीए पास की है। इसके अलावा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से 1987 में एलएलबी की डिग्री ली है।

अभी तक जिन भी उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं, उनमें नरेंद्र पठानिया सबसे ज्यादा शिक्षित उम्मीदवार हैं। नूरपुर उपमंडल के सुल्याली के रहने वाले नरेंद्र पठानिया के पास 17,33,115 रुपये चल और लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की अचल संपत्ति है। इसके अलावा उनकी पत्नी के पास 3,25,000 रुपये हैं। दोनों के पास पौने दो लाख रुपये नकद हैं और एक नैनौ कार है। 100 ग्राम सोने के गहने हैं, जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये होगी। कांगड़ा-चंबा संसदीय सीट से पांच दिन में अभी तक 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। 29 अप्रैल नामांकन का अंतिम दिन है। कांग्रेस के उम्मीदवार अंतिम दिन परचा भरेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here