सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘दबंग 3’ 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. ऐसे में इसका सामना फिल्मकार करण जौहर की तीन भागों में बनने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के पहले भाग के साथ बॉक्स आफिस पर हो सकता है.
सलमान ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए इस बात की घोषणा की. तस्वीर में सलमान पुलिस की वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ में एक बैज है जिस पर ‘चुलबुल पांडे’ लिखा हुआ है. यह फिल्म में उनके चरित्र का नाम है.हालांकि ‘ब्रह्मास्त्र’ के निमार्ताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख का खुलासा नहीं किया है लेकिन निर्माता करण जौहर ने पहले कहा था कि यह क्रिसमस 2019 पर रिलीज होगी. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन प्रमुख भूमिकाओं में हैं.