लोकसभा की कुल 543 सीटों में से 301 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हो चुके हैं. अब बाकी के बचे चार चरणों में 240 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चार चरणों में बीजेपी के लिए किले बचाने की चुनौती है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह देशभर में पसीने बहा रहे हैं. वहीं कांग्रेस की वापसी के लिए राहुल गांधी लगातार रैलियां कर कर रहे हैं.
दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 240 सीटों में से 161 और कांग्रेस ने मात्र 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी. तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर बाद में चुनाव कराया जाएगा. जबकि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग सीट पर दो और चरणों में चुनाव होंगे.
29 अप्रैल को चौथे चरण में 9 राज्यों की कुल 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने 2014 के चुनाव में इन 71 सीटों में से 45 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस मात्र दो सीट जीत पाई थी. पीडीपी ने एक, एलजेपी ने दो, शिवसेना ने 9, टीएमसी ने छह, बीजेडी ने छह सीटों पर जीत दर्ज की थी.
पांचवें चरण की बात करें तो सात राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. बीजेपी ने 2014 के चुनाव में इन 51 सीटों में से 39 सीटों पर कब्जा जमाया था. वहीं कांग्रेस ने तीन, एलजेपी ने एक, आरएलएसपी ने एक, टीएमसी ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने इन 59 सीटों में से 45 सीटों पर सफलता हासिल की थी. टीएमसी ने आठ, समाजवादी पार्टी ने एक, पीडीपी ने एक, एलजेपी ने एक, अपना दल ने एक, कांग्रेस ने एक और आईएनएलडी ने दो सीट जीती थी.
सातवें चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की थी. टीएमसी ने 9, जेएमएम ने दो, जेडीयू ने एक, अपना दल ने एक, आरएलएसपी ने दो, कांग्रेस ने तीन, अकाली दल ने चार और आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी.
बिहार- दरभंगा (बीजेपी), उजियारपुर (बीजेपी), समस्तीपुर (एलजेपी), बेगूसराय (बीजेपी) और मुंगेर (एलजेपी).
जम्मू-कश्मीर- अनंतनाग सीट (कुलगाम जिला) (पीडीपी)
झारखंड- चतरा (बीजेपी), लोहारदगा (बीजेपी), पलामू (बीजेपी).
मध्य प्रदेश- सीधी (बीजेपी), शहडोल (बीजेपी), जबलपुर (बीजेपी), मंडला (बीजेपी), बालाघाट (बीजेपी), छिंदवाड़ा (कांग्रेस).
महाराष्ट्र- नंदुरबार (बीजेपी), धुले (बीजेपी), दिंडोरी (बीजेपी), नाशिक (शिवसेना) , पालघर (बीजेपी), भिवंडी (बीजेपी), कल्याण (शिवसेना), ठाणे (शिवसेना), मुंबई उत्तर (बीजेपी), मुंबई उत्तर-पश्चिम (शिवसेना), मुंबई उत्तर-पूर्व (बीजेपी), मुंबई उत्तर-मध्य (बीजेपी), मुंबई दक्षिण-मध्य (शिवसेना), मुंबई दक्षिण (शिवसेना), मावल (शिवसेना) , शिरूर (शिवसेना), शिर्डी (शिवसेना).
ओडिशा- मयूरभंज (बीजेडी), बालासोर (बीजेडी), भद्रक (बीजेडी), जाजपुर (बीजेडी), केंद्रपाड़ा (बीजेडी), जगतसिंहपुर (बीजेडी).
राजस्थान- टोंक- सवाईमाधोपुर (बीजेपी), अजमेर (बीजेपी), पाली (बीजेपी), जोधपुर (बीजेपी), बाड़मेर (बीजेपी), जालौर (बीजेपी), उदयपुर (बीजेपी), बासंवाड़ा (बीजेपी), चितौड़गढ़ (बीजेपी), राजसमंद (बीजेपी), भीलवाड़ा(बीजेपी), कोटा (बीजेपी) और झालावाड़-बारां (बीजेपी).
उत्तर प्रदेश- शाहजहांपुर (सु.) (बीजेपी), खीरी (बीजेपी), हरदोई (सु.) (बीजेपी), मिश्रिख (सु.) (बीजेपी), उन्नाव (बीजेपी), फर्रुखाबाद (बीजेपी), इटावा (सु.) (बीजेपी), कन्नौज (बीजेपी), कानपुर (बीजेपी), अकबरपुर (बीजेपी), जालौन (सु.) (बीजेपी), झांसी (बीजेपी) और हमीरपुर (बीजेपी).
पश्चिम बंगाल- बहरामपुर (कांग्रेस), कृष्णानगर (टीएमसी), राणाघाट (टीएमसी), बर्धमान पूर्व (टीएमसी), बर्धमान दुर्गापुर (टीएमसी), आसनसोल (बीजेपी), बोलपुर (टीएमसी), बीरभूम (टीएमसी).
बिहार- सीतामढ़ी (आरएलएसपी), मधुबनी (बीजेपी), मुजफ्फरपुर (बीजेपी), सारण (बीजेपी) और हाजीपुर (एलजेपी).
जम्मू-कश्मीर- अनंतनाग सीट (शोपियाँ और पुलवामा) (पीडीपी), लद्दाख (बीजेपी).
झारखंड- कोडरमा (बीजेपी), रांची (बीजेपी), खूंटी (बीजेपी), हजारीबाग (बीजेपी).
मध्य प्रदेश- मुरैना (बीजेपी), भिंड (बीजेपी), ग्वालियर (बीजेपी), गुना (कांग्रेस), सागर (बीजेपी), विदिशा (बीजेपी), भोपाल (बीजेपी), राजगढ़ (बीजेपी).
राजस्थान- श्रीगंगानर (बीजेपी), बीकानेर (बीजेपी), चूरू (बीजेपी), झुंझूनूं (बीजेपी), सीकर (बीजेपी), जयपुर ग्रामीण (बीजेपी), जयपुर(बीजेपी), अलवर(बीजेपी), भरतपुर(बीजेपी), करौली-धौलपुर(बीजेपी), दौसा(बीजेपी) और नागौर(बीजेपी).
उत्तर प्रदेश- धौरहरा (बीजेपी), सीतापुर (बीजेपी), मोहनलालगंज (सु.) (बीजेपी), लखनऊ (बीजेपी), रायबरेली (कांग्रेस), अमेठी (कांग्रेस), बांदा (बीजेपी), फतेहपुर (बीजेपी), कौशांबी (सु.) (बीजेपी), बाराबंकी (सु.) (बीजेपी), फैजाबाद (बीजेपी), बहराइच (बीजेपी), कैसरगंज (बीजेपी) और गोंडा (बीजेपी).
पश्चिम बंगाल- बाणगांव (टीएमसी), बैरकपुर (टीएमसी), हावड़ा (टीएमसी), उलूबेरिया (टीएमसी), श्रीरामपुर(टीएमसी), हूगली (टीएमसी), आरामबाग़ (टीएमसी).
बिहार- वाल्मीकिनगर (बीजेपी), पश्चिम चंपारण (बीजेपी), पूर्वी चंपारण (बीजेपी), शिवहर (बीजेपी), वैशाली (एलजेपी), गोपालगंज (बीजेपी), सीवान (बीजेपी) और महाराजगंज (बीजेपी).
झारखंड- गिरिडिह (बीजेपी), धनबाद (बीजेपी), जमशेदपुर (बीजेपी), सिंहभूम (बीजेपी).
मध्य प्रदेश- मुरैना (बीजेपी), भिंड (बीजेपी), ग्वालियर (बीजेपी), गुना (कांग्रेस), सागर (बीजेपी), विदिशा (बीजेपी), भोपाल (बीजेपी), राजगढ़ (बीजेपी).
उत्तर प्रदेश- सुल्तानपुर (बीजेपी), प्रतापगढ़ (अपना दल), फूलपुर (बीजेपी), इलाहाबाद (बीजेपी), अंबेडकर नगर (बीजेपी), श्रावस्ती (बीजेपी), डुमरियागंज (बीजेपी), बस्ती (बीजेपी), संतकबीरनगर (बीजेपी), लालगंज (सु.) (बीजेपी), आजमगढ़ (समाजवादी पार्टी), जौनपुर (बीजेपी), मछली शहर (सु.) (बीजेपी) और भदोही (बीजेपी).
पश्चिम बंगाल- तामलुक (टीएमसी), कांठी (टीएमसी), घाटल (टीएमसी), झारग्राम (टीएमसी), मेदिनीपुर(टीएमसी), पुरुलिया(टीएमसी), बाँकुरा(टीएमसी), बिष्णुपुर(टीएमसी).
छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 और हरियाणा की सभी 10 सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे. 2014 के चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. वहीं हरियाणा की सात सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. वहीं दो सीटें आईएनएलडी और एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.
सातवें चरण में किन 59 सीटों पर है चुनाव और 2014 में क्या रहे थे परिणाम?
बिहार- पटना साहिब (बीजेपी) नालंदा (जेडीयू), पाटलिपुत्र (बीजेपी), आरा (बीजेपी), बक्सर (बीजेपी), सासाराम (बीजेपी), जहानाबाद (आरएलएसपी) और काराकाट (आरएलएसपी).
झारखंड- राजमहल (जेएमएम), दुमका (जेएमएम), गोड्डा(बीजेपी).
मध्य प्रदेश- देवास(बीजेपी), उज्जैन(बीजेपी), मंदसौर(बीजेपी), रतलाम(बीजेपी), धार(बीजेपी), इंदौर(बीजेपी), खरगौन(बीजेपी), खंडवा(बीजेपी).
उत्तर प्रदेश- महराजगंज(बीजेपी), गोरखपुर(बीजेपी), कुशीनगर(बीजेपी), देवरिया (बीजेपी), बांसगांव (सु.)(बीजेपी), घोसी (बीजेपी), सलेमपुर (बीजेपी), बलिया (बीजेपी), गाजीपुर (बीजेपी), चंदौली (बीजेपी), वाराणसी (बीजेपी), मिर्जापुर (अपना दल), और रॉबर्ट्सगंज (बीजेपी)
पश्चिम बंगाल- दमदम (टीएमसी), बरसात (टीएमसी), बशीरहाट (टीएमसी), जॉयनगर(टीएमसी), मथुरापुर(टीएमसी), डायमंड हार्बर(टीएमसी), जादवपुर(टीएमसी), कोलकाता दक्षिण(टीएमसी), कोलकाता उत्तर(टीएमसी).
हिमाचल प्रदेश की सभी चार, पंजाब की सभी 13 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर सातवें चरण में वोट डाले जाएंगे. 2014 के चुनाव में बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीट और चंडीगढ़ की एक सीट पर जीत दर्ज की थी. पंजाब में अकाली दल ने चार, बीजेपी ने दो, कांग्रेस ने तीन और आम आदमी पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी