Home राष्ट्रीय 2014 से अब तक हुए 942 बम धमाके: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी..

2014 से अब तक हुए 942 बम धमाके: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी..

11
0
SHARE

 महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के हमले में 16 जवानों के शहीद होने की घटना के कुछ घंटों के बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि 2014 के बाद से देश ने बम धमाकों की आवाज नहीं सुनी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा,” प्रधानमंत्री कहते हैं कि 2014 के बाद से देश ने, बम धमाकों की गूंज नहीं सुनी. पुलवामा, पठानकोट, उरी, गढ़चिरौली …और 942 अन्य बम विस्फोट की घटनाएं हुईं. पीएम को अपने कानों को खोलने और सुनने की जरूरत है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर हमला बोला कि उनके कार्यकाल में बम धमाके होने बंद हो गए. पी चिदंबरम ने अपने ट्वीट में , दंतेवाड़ा, पलामू, औरंगाबाद, कोरापत, सुकमा, आवापल्ली और छत्तीसगढ़ में हुए बम धमाकों की लिस्ट पोस्ट करते हुए कहा- क्या यह याद्दाश्त चले जाने से है या फिर अनिवार्य आदत के कारण.

कांग्रेस ने बुधवार को गढ़चिरौली में सुरक्षाकर्मियों पर हुए भीषण हमले की निंदा की. राहुल गांधी ने एक ट्वीट में अपनी संवेदना व्यक्ति की और कहा कि जवानों के शहीद होने से उन्हें गहरा दुख पहुंचा.उधर महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख ने घटनास्थल का दौरा किया, जहां नक्सलियों के हमले में 15 जवान और एक ड्राइवर मारे गए. उनके साथ गढ़चिरौली के कलेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी साथ थे.  इन सबके बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मोर्चे पर विफल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा- हमारे जवान सीमा पर और नक्सल एरिया में शहीद हो रहे हैं, बीजेपी सैनिकों के बारे में बात करती है. यह कैसी राष्ट्रीय सुरक्षा है कि हर दिन एक सैनिक शहीद हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here