Home समाचार CBSE 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने...

CBSE 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने एक साथ किया टॉप…

37
0
SHARE

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में बैठे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट और कॉमर्स का जारी किया गया है. इस बार दो लड़कियां डीपीएस गाजियाबाद से हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर से करिश्मा अरोड़ा ने 499 नंबर लाकर पूरे देश में एक साथ टॉप किया है.

12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसमें 79.4 फीसदी लड़के और 88.70 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. रीजन वाइज में 98.4 फीसदी छात्र सबसे अधिक त्रिवेंद्रम से पास हुए हैं. चैन्नई रीजन का स्थान दूसरे नंबर पर है. यहां से 92.93 फीसदी छात्र पास हुए हैं. तीसरे स्थान पर दिल्ली रीजन का नाम है. यहां से 91.87 फीसदी पास हुए हैं. केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 98.54 फीसदी रहा है. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 9 फीसदी बेहतर रहा है.

परीक्षा में टॉप करने वाली हंसिका शुक्ला ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि उसके साइकोलॉजी, इतिहास, म्यूजिक वोकल और पॉलिटिकल सब्जेक्ट में 100 में 100 नंबर आए हैं. हंसिका को अंग्रेजी में 99 नंबर आए हैं. यहां यह महत्वपूर्ण है कि हंसिका ने पढ़ाई के लिए कोई कोचिंग नहीं लिया था. वह आगे चलकर आईएफएस ऑफिसर बनना चाहती हैं. हंसिका के पापा राज्यसभा सचिवालय में काम करते हैं जबकि उनकी मां प्रोफेसर हैं.

अपना रोल नंबर यहां दर्ज करें इसके बाद आपका रिजल्ट पेज पर डिस्प्ले हो जाएगा अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें बता दें कि इस बार सीबीएसई क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 31,14,821 लाख छात्रों ने रजिस्टर्ड किया था. इसमें से 13 लाख छात्रों ने इस बार 12वीं की परीक्षा दी थी. परीक्षा देने वालों में लड़कों की संख्या सात लाख से अधिक और लड़कियों की संख्या पांच लाख से अधिक है. पिछली बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 83 फीसदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here