ऊना। जिले के सभी मतदाताओं को वोटर स्लिप 14 मई तक घर-घर जाकर पहुंचाई जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने यह निर्देश बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए।
उन्होंने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर वोटर स्लिप पहुंचाएंगे, ताकि मतदाताओं को मताधिकार इस्तेमाल करने में किसी तरह की परेशानी पेश न हो। प्रजापति ने कहा कि मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अब सहायक रिटर्निंग अधिकारी की देखरेख में विधानसभा क्षेत्र स्तर पर किए जाएंगे, ताकि मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा सके।
उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्रों में स्वीप का नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश भी दिए। स्वीप के कार्यक्रम आयोजित कराने का जिम्मा नोडल अधिकारी का होगा। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को हर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 10-10 मतदाता केंद्रों को पता लगाने के निर्देश दिए, जहां वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा। डीसी ने कहा कि इन मतदान केंद्रों पर बीएलओ घर-घर जाकर वोटरों को मतदान का महत्व समझाएंगे और उनसे 19 मई को वोट डालने की अपील करेंगे।
शपथ और संकल्प पत्र 10 तक भरवाएं
डीसी ने 10 मई तक शपथ पत्र और संकल्प पत्र भरवाने का काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 50 हजार शपथ पत्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाताओं के बीच बांटे जाएंगे। वह उन्हें भरवाकर सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में वापस जमा करवाएंगे। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माध्यम से 50 हजार संकल्प पत्र उनके माता-पिता को भेजे जाएंगे, जो उन्हें भरकर वापस स्कूल को भेजेंगे।
यह अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति, एसडीएम अंब तोरुल एस रवीश, एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल, एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, जिला पंचायत अधिकारी रमण शर्मा, बीडीओ बंगाणा सोनू गोयल, बीडीओ अंब अभिषेक मित्तल, बीडीओ ऊना यशपाल सिंह, निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार डोगरा, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) दीपक महाजन व वरिष्ठ सहायक कमल दीप भी उपस्थित थे।