भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री तीखा हमला करते हुए कहा है कि प्रदेश में हर तरह के माफिया का संरक्षक कौन रहा है, जनता सब जानती है। सत्ती ने कहा कि मैं समाज का नेता हूं, सामाजिक लोगों के सुख-दुख में हर वक्त शामिल हूं, माफिया का दलाल नहीं हूूं और न ही किसी माफिया से तोले करवा नेता बना हूं।
सतपाल सत्ती ऊना सदर हलके के मुख्यालय में दुकानदारों से संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के लिए जन समर्थन भी मांगा। सत्ती ने कहा कि बेहतर होगा मुकेश अपने उद्योग मंत्री के पांच सालों के कार्यकाल की उपलब्धियां जनता को बताएं। सत्ती ने कहा कि मुकेश अपने पांच साल के कार्यकाल में नए उद्योग तो ला नहीं सके, उल्टा पहले से स्थापित उद्योगों पर ताले लटकाने का काम कर गए।
यहां तक कि लोगों को मूर्ख बनाते हुए इंवेस्टर्स मीट के नाम पर जनता के करोड़ों रुपये भी अपने ऐश-ओ-आराम पर फूंक डाले। उन्होंने कहा कि नेस्ले, आईओसीएनल डिपो, पीजीआई का सैटेलाईट सेंटर भाजपा की उपलब्धियां हैं। जनता खूब जानती है कि सलोह में ट्रिप्पल आईटी का झूठा शिलान्यास किसने किस मंशा से किया था?