कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रीवा के एसएएफ मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। राहुल इलाहाबाद से रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ भी भोपाल से सीधे रीवा पहुंचेंगे।मध्यप्रदेश में पहले चरण की आधा दर्जन सीटों पर मतदान होने के बाद यहां के स्थानीय कांग्रेस नेताओं की ड्यूटी रीवा और सतना सीट पर लगाई गई है। विंध्य की इन दोनों सीटों के लिए कांग्रेस ने जातीय समीकरण साधने विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं।
रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के सामने भाजपा ने जर्नादन मिश्रा को मैदान में उतारा है। जर्नादन वर्तमान विधायक भी हैं। वहीं सिद्धार्थ की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक रही है। यहां से इनके पिता सुंदरलाल तिवारी भी सांसद रहे हैं। वहीं सतना में भाजपा के वर्तमान सांसद गणेश सिंह के सामने राजाराम त्रिपाठी को मैदान में उतारा है।