Home मध्य प्रदेश फैनी तूफान का होगा असर 20 जिलाें में आंधी बारिश के साथ...

फैनी तूफान का होगा असर 20 जिलाें में आंधी बारिश के साथ ओले की संभावना..

10
0
SHARE

भयंकर तबाही की आशंका लेकर आ रहा समुद्री तूफान फैनी शुक्रवार सुबह ओडिशा में गाेपालपुर के पास तट से टकराएगा। तूफान की रफ्तार 16 किमी प्रतिघंटा है। आंध्रप्रदेश और ओडिशा के कई इलाकाें में बारिश शुरू हाे रही है।

मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र नायक ने बताया कि 48 घंटाें में हाेशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, रायसेन, नरसिंहपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमाेह, सतना, रीवा, सिंगराैली, शहडाेल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में आंधी, बारिश और ओले की संभावना है।

भुवनेश्वर और काेलकाता एयरपाेर्ट से उड़ानें बंद रहेंगी। फ्लाइट्स के अलावा बड़ी संख्या में रेलमार्ग भी प्रभावित हुआ है। 223 ट्रेनों को एहतियातन रद्द कर दिया गया है। इनमें भोपाल से विशाखापट्टनम जाने वालीं दो ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 9 ट्रेनों के रूट बदले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here