मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को दमोह के घुवारा में पूर्व भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमें ऐसा मध्यप्रदेश सौपा है, जो किसानों की हत्या, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार में नंबर वन है। मुख्यमंत्री ने बिजली कटौती के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।
कमलनाथ ने कहा कि बिजली की कमी नहीं है, लेकिन भाजपाई विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर लाइनें काट रहे हैं। इससे लोगों को परेशानी है। कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे असफल पीएम बताया। उन्होंने कहा कि मोदी न बेरोजगारों को नौकरी दे पाए, न मंदिर बनवा पाए।