ऊना। शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में एक बार फिर से मंदिर में पूर्व सैनिकों की तैनाती कर दी गई है। मंदिर ट्रस्ट ने 20 पूर्व सैनिकों को मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी सौंप दी है। अब होमगार्ड जवानों के साथ शुक्रवार से 20 पूर्व सैनिक भी मंदिर में ड्यूटी देते नजर आएंगे। इस बार बुलाए गए सभी पूर्व सैनिक नए हैं और इनकी अलग-अलग शिफ्ट में मंदिर में ड्यूटी लगाई जाएगी। गौरतलब है
कि इससे पहले भी मंदिर में कई साल पूर्व सैनिक ड्यूटी देते थे, लेकिन छह-आठ महीने पहले इन सभी पूर्व सैनिकों को न्यास ने मंदिर से हटाकर होमगार्ड जवानों की सेवाएं लेना शुरू कर दिया था। लेकिन अब चुनावों में ड्यूटी लगने के कारण मंदिर में तैनात बिलासपुर बेल्ट के सभी होमगार्ड जवानों को वापस बिलासपुर भेज दिया गया है और मंदिर में भीड़ वाले दिन व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए 20 पूर्व सैनिकों को बुलाया गया है। इन पूर्व सैनिकों को मंदिर के निकासी द्वार व गर्भ गृह के पास लगाया जाएगा। उधर, मंदिर अधिकारी जीवन कुमार ने कहा कि बीस पूर्व सैनिकों की मंदिर में तैनाती की गई है जो शुक्रवार से ड्यूटी दे रहे हैं।
डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि एक्ससर्विस मैन की सेवाएं नियमित रूप से ली जाएंगी। 26 पूर्व सैनिकों को बुलाया गया था, जिसमें से अभी तक 20 पूर्व सैनिक मंदिर में तैनात कर दिए गए हैं। इसके अलावा इनके सुपरवाइजरों की चुनाव के बाद तैनाती कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंदिर की सुरक्षा में होमगार्ड की सेवाएं पहले की तरह ही ली जाएंगी।