Home राष्ट्रीय अमित शाह: पश्चिम बंगाल में बोले राम का नाम भारत में न...

अमित शाह: पश्चिम बंगाल में बोले राम का नाम भारत में न लिया जाए तो क्या पाकिस्तान में लिया जाएगा..

36
0
SHARE
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर को ‘‘नौसिखिया’’ करार दिया और कहा कि उनकी प्रसिद्धि उनके खिलाफ ही जाएगी क्योंकि लोग बड़ी हस्तियों को देखना तो चाहते हैं, लेकिन अपना प्रतिनिधि ऐसे व्यक्ति को बनाना चाहते हैं जो हर समय उनके लिए उपलब्ध रहे.

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में कहा कि भगवान राम का नाम अगर भारत में न लिया जाए तो क्या पाकिस्तान में लिया जाएगा? उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव राज्य में लोकतंत्र बहाल करने के लिए हैं जहां बीजेपी 23 से अधिक सीटें जीतेगी.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम मिदनापुर में एक रैली में कहा कि मैं 3 दिन से देख रहा हूं बंगाल में जय श्री राम बोलने पर ममता दीदी को ऐतराज हो रहा है. आप मुझे बताइए भारत के किसी भी कोने में भारतीय संस्कृति के प्रतीक, जिनका जीवन प्रजा को समर्पित था ऐसे राजा राम का नाम लेने से हमे कोई रोक सकता है क्या?

थर्ड फ्रंट को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा- केसी राव के साथ कल की बैठक महत्वपूर्ण थी. हमने राष्ट्रीय राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की. केसी राव के अनुसार, दोनों मोर्चों को बहुमत नहीं मिल सकता है. इसलिए, क्षेत्रीय दल एक प्रमुख भूमिका निभाएंगे. पीएम उम्मीदवार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

कम्प्यूटर बाबा के साथ दिग्विजय सिंह की पूजा को साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाटक बताया है. उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है. साध्वी प्रज्ञा बीजेपी की टिकट पर और दिग्विजय सिंह कांग्रेस के टिकट पर भोपाल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

टीआरएस सांसद और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रेशखर राव की बेटी के कविता ने कहा कि डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन और चंद्रशेखर राव के बीच मुलाकात तय नहीं है.टेनिस टूर्नामेंट से जुड़े कार्यक्रम के लिए विदेश जाने की इजाज़त मांग रहे कार्ति चिदंबरम को एक बार फिर विदेश जाने की इजाज़त मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने बतौर सुरक्षा राशि कार्ति चिदंबरम को 10 करोड़ रुपए जमा करवाने को कहा है. जनवरी में भी इसी शर्त पर कोर्ट ने उन्हें इजाज़त दी थी. कार्ति के खिलाफ एयरसेल-मैक्सिस और INX मीडिया केस में जांच लंबित है.
बिहार के मुजफ्फरपुर में होटल से मिला ईवीएम और वीवीपीएटी मशीन. डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि सेक्‍टर अधिकारी को मशीनें दी गई थीं ताकि उन्‍हें खराब वाली से बदला जा सके. ईवीएम बदलने के बाद उनकी कार में 2 बैलट यूनिट, 1 कंट्रोल यूनिट और 2 वीवीपीएपी रह गए थे. उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी ने होटल में मशीनों को रखा था जो नियमों के खिलाफ है. चूंकि उन्होंने इसका उल्लंघन किया है, इसलिए विभागीय जांच की जाएगी.कांग्रेस नेता और भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज कल वो (पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान) कहते हैं कि दिग्विजय सिंह का नाम मेरे मुंह से नहीं निकलना चाहिए नहीं तो नहाना पड़ेगा. लेकिन प्रज्ञा ठाकुर (भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार) का प्रचार करने के बाद तो उनको नहाना नहीं पड़ता.

आज सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम-वीवीपीएटी की पर्ची मिलान संबंधी 21 विपक्षी पार्टियों की पुनर्विचार पर सुनवाई होगी. याचिका में कम से कम 5o प्रतिशत ईवीएम और वीवीपैट पर्चियों के औचक मिलान की मांग की गई है.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पूर्वी दिल्ली से बीजेपी ने क्रिकेटर गौतम गंभीर को टिकट दिया है. योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश में भी चुनावी रैली करेंगे.  लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं. अगले दो चरणों में 118 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके प्रचार के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से जुटी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज पश्चिम बंगाल में तीन और बिहार में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पश्चिम बंगाल और झारखंड के दौरे पर हैं. जहां वे तीन जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हरियाणा दौरे पर हैं. वे हिसार और अंबाला में चुनावी जनसभा करेंगी. साथ ही रोहतक में दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के लिए रोड शो करेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here