भोपाल की राजनीति अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. यहां 12 मई को छठवें चरण में वोटिंग होनी है. बीजेपी की भोपाल लोकसभा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह जहां हिंदुत्व के प्रतीक रूप में अपने को पेश कर रही हैं तो वहीं, उन्हें चुनौती दे रहे दिग्विजय सिंह अब साधु-सतों की टोली का सहारा ले रहे हैं. मंगलवार को भोपाल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां धूनी रमाकर साधू बैठ गए हैं और दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए कृत-संकल्पित हो रहे हैं
दिग्विजय सिंह को अब भोपाल में साधु-संतों का साथ मिल गया है. दिग्विजय सिंह ने अपनी पत्नी के साथ हवन किया और उनके लिए साधु-संतों की टोली ने धूनी रमाई. संतों के इस समागम में करीब 600 साधु आए जिन्हें कम्प्यूटर बाबा लीड कर रहे हैं. बुधवार को दिग्विजय के समर्थन में हठयोग के बाद कम्प्यूटर बाबा रोड शो भी दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार में जुटे कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव त्यागी का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री ही नर्मदा के असली भक्त हैं. दिग्विजय सिंह के 3300 किलोमीटर की नर्मदा यात्रा का जिक्र करते उन्होंने कहा, ‘हम उनके साथ हैं जिन्होंने नर्मदा परिक्रमा की है न कि उनके साथ जिन्होंने जेल यात्रा की है.’ बता दें कि साध्वी प्रज्ञा मालेगांव ब्लास्ट में आरोपी हैं और कई साल तक जेल में रहीं है. वह अभी जमानत पर बाहर हैं.
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि 7 हजार से ज्यादा साधु भोपाल में डेरा जमाए हुए हैं जो देशभर से आए हैं. ये सभी साधु रोड शो के बाद हठ योग भी कर रहे हैं.. ये सभी साधु 13 अखाड़ों से जुड़े हुए हैं. कंप्यूटर बाबा इन साधुओं के साथ भोपाल में धूनी रमाए हुए हैं और दिग्विजय सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूजा पाठ कर रहे बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी ने उन्हें टक्कर देने के लिए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दिया. जहां प्रज्ञा सिंह ठाकुर हिन्दुत्व के नाम पर वोट मांग रही हैं तो वहीं सैकड़ों साधु भी दिग्विजय सिंह के लिए लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं और प्रज्ञा सिंह ठाकुर के खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे हैं