Home मध्य प्रदेश मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटियां कम बेलती है चूड़ियां ज्यादा...

मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटियां कम बेलती है चूड़ियां ज्यादा खनकाती है: सिद्धू..

33
0
SHARE

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपने चुटीले व्यंग्य बाण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चलाए हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना नयी-नवेली दुल्हन से की है, सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस नयी-नवेली दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती हैं और चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं.

चुनाव प्रचार के सिलसिले में मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मोदी जी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चले कि वो काम कर रही है. बस यही हुआ है मोदी सरकार के साथ.”

TIME पत्रिका द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी अपने कवर पेज पर स्थान देने और उन्हें डिवाइडर-इन-चीफ कहने पर भी सिद्धू ने प्रतिक्रिया दी है. सिद्धू ने कहा कि वो नरेंद्र मोदी को Liar-in-Chief, डिवाइडर इन चीफ कहते हैं. सिद्धू ने कहा कि यही नहीं नरेंद्र मोदी अंबानी और अडानी के बिजनेस मैनेजर भी हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फेंकू नंबर वन बताया. सिद्धू ने कहा कि उन्होंने कई फिल्में देखी हैं जैसे कि हीरो नंबर-1, बीवी नंबर-1 लेकिन नरेंद्र मोदी की नई फिल्म आ रही है और उसका नाम है फेंकू नंबर-1. सिद्धू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया है. गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धू ने इंदौर में ही बीजेपी को ‘काले अंग्रेज’ की संज्ञा दी थी और कहा था कि कांग्रेस ने जैसे देश को गोरे अंग्रेजों से मुक्ति दिलाई वैसे ही इंदौर वाले ‘काले अंग्रेजों’ से देश को निजात दिलाएंगे.

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों का जवाब बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सिद्धू पर राहुल गांधी की संगति का असर हो रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल के साथ रहकर वह भी ऐसे बयान देने लगे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश तोड़ने वालों के साथ रहते रहते सिद्धू को ये समझ नहीं आ रहा है कि कौन गोरा है और कौन काला? बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे गिरिराज सिंह ने कहा कि सिद्धू देश तोड़ने वालों में से हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here