Home मध्य प्रदेश कल 11 बजे पर घोषित होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट…

कल 11 बजे पर घोषित होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट…

13
0
SHARE

 

मध्य प्रदेश में कल एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित करेगा. MP HSC Result और MP HSSC Result बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट कर अपना रिजल्ट देख पाएंगे. अगर आपको अपना रोल नंबर याद नहीं है,

तो अभी से अपना एडमिट कार्ड निकाल कर रख लें. साथ ही रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर को कहीं लिख कर भी रख लें, जिससे की आपको रिजल्ट देखने के समय परेशानी न हो. इस साल 10वीं की परीक्षा  1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी. जबकि 12वीं की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 2 अप्रैल तक किया गया था. 10वीं की परीक्षा के लिए 11.48 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. वहीं, 12वीं में लगभग 7.69 लाख उम्मीदवार उपस्थित थे. परीक्षा को आयोजित करने के लिए 7000 केंद्र बनाए गए थे. आपको बता दें कि पिछले साल कक्षा 10 में 66 फीसदी और कक्षा 12 में 68.04 स्टूडेंट्स पास हुए थे.

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
MP Board Class 10, 12 Result

-अब 10वीं वाले MP HSC Result 2019 और 12वीं वाले  MP HSSC Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.

अब अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर सबमिट करें.

आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

रिजल्ट चेक करने के लिए बाद उसका प्रिंट ऑउट ले लें.

माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश भारत के मध्य प्रदेश राज्य के स्कूली शिक्षा का एक मंडल है. 1965 में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम, 1965 के तहत यह स्वायत्त निकाय स्थापित किया गया.  यह मध्य प्रदेश राज्य में माध्यमिक शिक्षा प्रणाली को विनियमित और निगरानी करता है. यह विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित और नियंत्रित करता है, जिसमें पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रमों का निर्धारण, परीक्षा आयोजित करना, महाविद्यालयों के साथ संबद्धता प्रदान करना आदि शामिल हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here