Home Una Special CM की जनसभा में जेबकतरों ने उड़ाई नकदी…

CM की जनसभा में जेबकतरों ने उड़ाई नकदी…

22
0
SHARE

ऊना। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा में गए भाजपा कार्यकर्ता की जेब से जेबकतरों ने आठ हजार रुपये उड़ा लिए। मंगलवार को अंब के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा हुई। कई लोग उनके पास सेल्फी लेने और मिलने उमड़ पड़े। लोगों के हुजूम का फायदा उठाकर जनसभा में आए नैहरी नौरंगा के डॉ. नरेश वोहरा का किसी ने पर्स निकाल लिया। इसमें लगभग आठ हजार रुपये और जरूरी कागजात थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here