Home फैशन फैशन के अनुसार बदल गई है पायल की डिज़ाइन, देखें लेटेस्ट ट्रेंड..

फैशन के अनुसार बदल गई है पायल की डिज़ाइन, देखें लेटेस्ट ट्रेंड..

38
0
SHARE

पायल को महिलाओं के श्रृंगार का हिस्सा माना जाता हैं. पायल से ही महिलाओं की खूबसूरती बढ़ती है. देखा जा रहा है कि पायल पहनने का शौक लड़कियों में अब फिर से आ रहा है. इसलिए आज हम आपके लिए पायल के कुछ लेटेस्ट डिजाईन लेकर आए हैं जो आपकी ख़ूबसूरती को बढाने का काम करते हैं. तो आइये जानते हैं पायल की इन डिजाईन पर एक नजर. आइये जानते हैं इसके बारे में.

इस ट्रैंड में दाएं या बाएं किसी भी पैर में पायल पहन सकते है. फॉर्मल और कैजुअल दोनों तरह के अवसरों के लिए अलग-अलग तरह के डिजाइन में पायल उपलब्ध हैं. लड़कियों के कामकाजी होने के कारण अब घुंघरू वाली पायल का चयन काफी कम होने लगा है.

शादी जैसा अवसरों पर घुंघरू व अलग-अलग डिजाइन्स की पायल ही पहनना पसंद की जाती है. कैप्री, शॉर्ट स्कर्ट, साड़ी और सूट के साथ पायल बेहद कूल लुक देती है. अब तो लड़कियां इसे जींस के साथ भी पहनने लगी हैं.

फुटवियर्स में हील या फ्लिप फलोप किसी के भी साथ पहनी जा सकती है. परंतु बैली व शूज के साथ इन्हें पहनना अवॉइड ही करें. इन दिनों महिलाओं में बिछिया के मैचिंग वाली पायल पहनने का ट्रैंड हैं, जो दोनों को एक चेन से जो़ड़ती है.

इसके अलावा जैम, स्टोन, ग्लास बीड्स, कलर्ड पर्ल्स और गोल्ड प्लेटेड बीड्स वाली पायल खूब पसंद की जा रही हैं. इसके अलावा स्वारोस्की क्रिस्टल वाली पायलें भी युवतियों को बेहद भा रही हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here