Home राष्ट्रीय बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं गिरिराज सिंह, बोले- मोदी है...

बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं गिरिराज सिंह, बोले- मोदी है तो मुमकिन है…

18
0
SHARE

बीजेपी की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव में मतगणना के रूझानों में बीजेपी के ‘बड़ी जीत’ की ओर बढ़ने का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा, ”प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी – भारतीय जनता पार्टी को इतनी बड़ी विजय दिलाने के लिए आपका बहुत बहुत अभिनन्दन. मैं देशवासियों के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती हूंरुझानों में बीजेपी के आगे निकलने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि ये निजी स्वार्थ पर राष्ट्रहित की जीत है, देश ने राष्ट्रवाद पर वोट डाला. लोगों ने सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की नारागजी को नजरअंदाज कर राष्ट्रवाद पर वोट दिया. लोगों को लगता है कि वर्तमान सरकार किसी और मुद्दे की अपेक्षा राष्ट्रवाद को प्रमुखता देती है. यह लोगों की दृड़ इच्छा शक्ति है कि वो किसी भी जाति, धर्म से ऊपर मजबूत देश देखते हैं. आज के परिणाम में यह बात साफ दिखाई देती है.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी अकेले दम पर 288 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 52 सीटों पर आगे चल रही है. देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं. बिहार के बेगूसराय सीट से जीत की ओर बढ़ रहे गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि यह वंशवाद, जातिवाद की जीत है. पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह चुनाव देश के इतिहास में आजादी के बाद मील का पत्थर है, ये मोदी जी के न्यू इंडिया पर मुहर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here