Home ऑटोमोबाइल HONDA CBR 250R से SUZUKI की ये बाइक कितनी है अलग…

HONDA CBR 250R से SUZUKI की ये बाइक कितनी है अलग…

45
0
SHARE

भारत में 2019 Suzuki Gixxer SF 250 लॉन्च हो गई है. सुजुकी ने क्वार्टर-लिटर स्पेस में अपनी बाइक को लॉन्च Suzuki Inazuma के बाद दूसरी बार किया है जब  किया है. यहां बता दें कि Suzuki Inazuma पैरलेल-ट्विन इंजन से लैस थी. हालांकि, कीमत के मामले में काफी महंगी थी. कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर भारतीय बाजार में नई Gixxer SF 250 का Honda CBR 250R से कड़ा मुकाबला होगा. आज हम आपको इन बाइक्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन बाइको की पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले है.

कंपनी ने 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन Suzuki Gixxer SF250 में दिया गया है. इसका इंजन 9000 आरपीएम पर 26.5PS की मैक्सिमम पावर और 7500 आरपीएम पर 22.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. 2019 Suzuki Gixxer SF250 के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग, ऑयल डैम्प्ड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए गए हैं. वहीं, इसके रियर में स्विंग ऑर्म टाइप मोनो सस्पेंशन दिया है. दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,70,655 रुपये 2019 Suzuki Gixxer SF250 के लिए कंपनी ने तय की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी पावर के लिए Honda CBR 250R में  249.60 सीसी, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SI इंजन दिया गया है. इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 26.5PS की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 22.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसकी टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे है. Honda CBR 250R के फ्रंट में टेलिस्कोपिक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में प्रो-लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. इसमें ट्विन-स्पेयर टाइप फ्रेम दिया गया है. CBR 250R STD वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1,65,409 रुपये है. वहीं, कंपनी ने 1,94,932 रुपये इसके ABS वेरिएंट वाली बाइक के लिए तय की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here