Home फिल्म जगत गौतम गंभीर से लेकर सनी देओल ये सेलेब्स उतरे चुनावी रण में…

गौतम गंभीर से लेकर सनी देओल ये सेलेब्स उतरे चुनावी रण में…

40
0
SHARE

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने शुरु हो गए हैं. अभी तक सामने आए रुझानों के अनुसार जहां बीजेपी करीब 350 सीटों पर बढ़त बना चुकी है वहीं इस बार कांग्रेस पार्टी ने भी तक 90 का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. अभी तक जहां कुछ सीटों से परिणाम सामने आ चुके वहीं कई सारी सीटों के रुझानों से तस्वीर साफ सी हो रही है. इस बार लोकसभा चुनावों में काफी सारे सेलिब्रिटीज ने अपनी किस्मत आजमाई है. ऐसे में जहां कई सारे सितारे जीत की ओर कदम बढ़ा रहे हैं तो कुछ सेलिब्रिटीज हार के पाले में जाते दिखाई दे रहे हैं.

हेमा मालिनी- हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से चुनाव लड़ा रही हैं. अभी तक सामने आए रुझानों में हेमा मालिनी काफी आगे चल रही हैं. हेमा मालिनी के सामने आरएलडी उम्मीवार कुंवर नरेंद्र सिंह और कांग्रेस के महेश पाठक खड़े थे. अगर यहीं रुझान परिणामों में तब्दील होते हैं तो हेमा मालिनी दूसरी बार मथुरा से सांसद बन जाएंगीं. आंकड़ो को देखते हुए सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी के लिए बधाईयों का सिलसिला शुरू हो चुका है.

रवि किशन- भाजपुरी स्टार रवि किशन उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से बीजेपी के टिकट से चुनाव में उतरे थे. पहली बार चुनावी मैदान में उतरे रवि किशन ने इस सीट पर जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर रवि किशन ने समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद को मात दी है. रवि किशन ने 301664 वोट के मार्जिन से ये जीत हासिल की है.

गौतम गंभीर- पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ईस्ट दिल्ली की सीट से बीजेपी के टिकट पर पहली बार लोकसभा चुनावों में उतरे थे. गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को हरया है. इश सीट के नतीजे सामने आ चुके है और गौतम गंभीर 391222 वोट के मार्जिन से जीत हासिल कर चुके हैं.

बाबुल सुप्रियो- पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से बीजेपी के लिए चुनावी रण में उतरे सिंगर बाबुल सुप्रियो ने जीत हासिल कर ली है. इस सीट पर उन्होंने त्रिणमूल कांग्रेस की उम्मीवार मुनमुन सेन को 197637 वोट के मार्जिन से हराया है.

सनी देओल- पहली बार चुनावों में उतरे बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने पंजाब की गुरुदासपुर सीट से जीत हासिल कर ली है. सनी देओल ने काग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखर को 82459 वोट के मार्जिन से हरा कर ये चुनाव अपने पाले में किया है.

मनोज तिवारी- अभिनेता और सिंगर से नेता बने मनोज तिवारी इस बार नॉर्थ ईस्च दिल्ली की सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े हैं और जीत हासिल कर चुके हैं. मनोज तिवारी की ये बहुत बड़ी जीत है. उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और काग्रेंस पार्टी से चुनाव लड़ रही शीला दीक्षित को 366102 वोट के मार्जिन से मात दी है.

दिनेश लाल यादव- भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव बीजेपी के टिकट से उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट से चुनावों में खड़े हुए थे. सामने आए रुझानों के अनुसार इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याक्षी और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 256581 वोट के मार्जिन से आगे चल रहे हैं.

उर्मिला मातोंडकर- नॉर्थ मुबई सीट से पहली बार कांग्रेस के टिकट पर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से अभी तक सामने आए रुझानों के अनुसार उर्मिला मातोंडक बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्टी से 464599 वोट के मार्जिन से पीछे चल रही हैं.

शत्रुघन सिन्हा- दिग्गज अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने पहली बार बीजेपी छोड़कर काग्रेंस पार्टी में शांमिल हुए और पार्टी के टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनावी रण में उतरे. इस सीट पर उनके सामने केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद थे. शत्रुघन सिन्हा इस चुनाव को रवि शंकर प्रसाद से 284657 वोट के मार्जिन से हार चुके हैं.

पूनम सिन्हा- शत्रुघन सिन्हा की पत्नी और अभिनेत्री पूनम सिन्हा लखनऊ सीट से चुनावी रण में उतरी. यहां वो समाजवादी पार्टी के टिकट से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लड़ रही थीं. राजनाथ सिंह ने पूनम सिन्हा को 347302 वोट के मार्जिन से हरा दिया है.

प्रकाश राज- बेंगलुरु सेंट्रल सीट से लोकसभा चुनावो में उतरे अभिनेता प्रकाश राज हार चुके हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान अरशद ने 70968 वोट के मार्जिन से जीत हासिल कर ली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here