Home Bhopal Special तेज रफ्तार जीप ट्रक से टकराई, दो युवकों के सीने में आर-पार...

तेज रफ्तार जीप ट्रक से टकराई, दो युवकों के सीने में आर-पार हो गईं लकड़ियां…

14
0
SHARE

यहां सोमवार को हुए एक तेज रफ्तार जीप लकड़ियों से लदे ट्रक से जा टकराईं। हादसे में  जीप में सवार दो युवकों के सीने से लकड़ियां आर-पार हो गईं। दोनों की हालत गंभीर बनी है। हादसा हबीबगंज नाके के पास वीर सावरकर सेतु पर हुआ।जानकारी के मुताबिक, हबीबगंज नाके के पास वीर सावरकर सेतु पर लड़कियां से लदा हुआ एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसमें एक तेज रफ्तार जीप ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि जीप के परखच्चे उड़ गए और लकड़ियां जीप में सवार दो युवकों के सीने को चीरती हुई आर-पार निकल गईं।

जीप में सवार एक युवक का सीना फट गया और वह लहूलुहान हो गया, जबकि दूसरे युवक को भी गंभीर चोट आई हैं। दोनों युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल दोनों युवक होशगांबाद रोड निवासी हैं, उनके नाम शारिक और शाहरुख हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here