वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के चीफ जगनमोहन रेड्डी ने आज आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. विजयवाड़ा के इंदिरा गांधी म्युनिसिपल स्टेडियम में जगनमोहन रेड्डी को पद और गोपनीयता की शपथ राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा राव ने दिलाई. इस दौरान इस मैदान में 40 हजार से अधिक लोग उपस्थिति थे.
शपथ समारोह में तेलंगाना के सीएम के चन्द्रशेखर राव और डीएमके चीफ एमके स्टालिन मौजूद रहे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जगनमोहन रेड्डी को सीएम बनने की बधाई दी है. बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ इस बार सत्ता में आई है. टीडीपी को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने करारी शिकस्त दी है. विधानसभा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 151 सीटें और टीडीपी को 23 सीटें मिली हैं. विधानसभा में यहां 175 सीटें हैं.बता दें कि लोकसभा चुनाव में भी जगनमोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी ने यहां 22 सीटें जीती हैं जबकि टीडीपी को सिर्फ 3 सीटें मिली हैं. राज्य में लोकसभा की 25 सीटें हैं