ऊना : विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को पर्यावरण दिवस मनाया गया। स्कूलों में कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विद्यार्थियों को बताया प्रकृति का क्या महत्व है, पर्यावरण को हम किस प्रकार सहेज सकते हैं। पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने से धरती और मानव जीवन को क्या हानि होगी।
एएनएन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा छठी से लेकर कक्षा दसवीं तक के छात्रों में पर्यावरण दिवस पर पोस्टर मेकिग तथा स्लोगन राइटिग प्रतियोगिता करवाई गई। पोस्टर मेकिग में टैगोर सदन की निहारिका ने पहला स्थान, अशोका सदन की कोमल ने दूसरा तथा टैगोर सदन की हरसिमरन कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के विद्यार्थियों में फ्रूट डे मनाया गया। नर्सरी के आरव राज, नैंसी, आर्यन, अगम व अपार को सभी बच्चों में बेस्ट चुना गया। कक्षा आठवीं के बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर पर्यावरण का संदेश दिया। विजेता छात्रों को डॉ. बीएस जसवाल ने सम्मानित किया।
वीरेंद्र गौतम मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़ (बाल) में एनएनएस, स्काउट एंड गाइड और ईको क्लब की तरफ से विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य उपेंद्र राणा ने की। कार्यक्रम के आरंभ में एनएसएस प्रभारी अंजली शुक्ला और ईको क्लब की प्रभारी सुमन देवी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बताया। इसके संरक्षण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्लोगन, लेखन और पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों और अध्यापकों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। सबने मिलकर स्कूल प्रांगण में पौधरोपण किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। इस अवसर पर प्रवक्ता सीमा देवी, अनिल शर्मा, रमेश महाजन, संतोष, प्रेरणा, अमित चौहान, हरपिदर कौर, अनुपमा, परमजीत, प्रीति, शाम लाल, नीरज ठाकुर व टीजीटी मनोहर, रीटा, गीता, तजिदर, मनीता, मोक्षी, मनोरमा, उर्मिल, पीईटी शक्ति, वोकेशनल इंस्ट्रक्टर प्रवीण नेगी मौजूद रहे।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोअर नंगडोली में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। प्रधानाचार्य दर्शन कुमार ने बच्चों को पर्यावरण का मानव जीवन मे कितना महत्व है, इस बारे में बताया। पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई। छोटे बच्चों द्वारा स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया गया। बच्चों ने नारा लेखन में प्रतिभा दिखाई। पर्यावरण से संबंधित चित्र भी बनाए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दर्शन कुमार, मधुबाला, रोमा कुमारी, रितिक, सुरेश कुमारी, सुनीता कुमारी व राकेश कुमारी मौजूद रहीं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला में मंगलवार को पर्यावरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया। ग्रामीण को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। बच्चों ने ‘ पेड़ लगाओ देश बचाओ’, ‘जन-जन का नारा है, वन उपवन हमारा है’, ‘एक वृक्ष दस पुत्र समान’ जैसे नारों से जागरूक किया। प्राचार्य नीलकंठ ने बच्चों को पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति से अवगत करवाया। इस अवसर पर ईको क्लब इंचार्ज पूजा, अरुण दत्ता, नीरज शर्मा, तरुणा, जसविन्द्र कौर, सुरेंद्र, उर्मिल नड्डा, डॉ. मुनीश मौजूद रहे।
क्षेत्र के स्कूल जखेड़ा, बसदेहड़ा तथा तरसूह में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बसदेहड़ा स्कूल में एनएसएस तथा गुलमोहर क्लब द्वारा नारा तथा पेंटिग प्रतियोगिता करवाई गई। जखेड़ा के प्रधानाचार्य हरीश जोशी तथा बसदेहड़ा के प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बसदेहड़ा में नारा लेखन प्रतियोगिता में तमन्ना, ताशिवा तथा कर्मप्रीत, पेंटिग में अराधना, अंनकिशा तथा राहुल क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय रहे। अशोका ईको क्लब जखेड़ा के प्रभारी मदन धीमान ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर केहर सिंह, कंचन बाला, संदीप नेगी, रमेश कुमार, कंगना, उर्मिला, सीआई ठाकुर शकुंतला कहलाता मौजूद रहीं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तरसूह, श्रीनयना देवी स्कूल के ईको क्लब प्रभारी विक्रम चंदेल तथा एनएसएस प्रभारी पूनम बाला की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य अमित कौशल ने विद्यार्थियों से कहा कि साल में कम से एक पौधा जरूर लगाएं।
एमआइए डीएवी पब्लिक स्कूल में लड़के व लड़कियों की दो दिवसीय इंटर हाउस बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई। स्कूल के चारों सदनों की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। लड़कियों की टीम का फाइनल मुकाबला अशोका और टैगोर हाउस के बीच हुआ जिसमें अशोका हाउस विजय और टैगोर हाउस उपविजेता रहा। लड़कों की टीम का अंतिम मुकाबला टैगोर और रमन हाउस के बीच खेला गया जिसमें रमन हाउस विजेता रहा। प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा, उपप्रधानाचार्य अंजू शर्मा, गतिविधि प्रभारी सीमा, हाउस प्रभारी सुरेश कुमारी, रेखा शर्मा, सुनीता मोदगिल और इंद्रजीत ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।