ऊना। शातिर ने फोन पर खुद को सेना का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति के बैंक खाते से गूगल पे के जरिए हजारों रुपये की राशि उड़ा ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत सदर पुलिस थाना ऊना में दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अरुण कुमार निवासी चलोला ने सदर पुलिस थाना ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह चलोला में सीमेंट का कारोबार करता है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसे दुकान पर एक व्यक्ति का फोन आया। आरोपी ने खुद को सेना का अधिकारी बताया और कहा कि वह पुलवामा सेक्टर में ड्यूटी पर तैनात है। इस दौरान फोन कॉल कर रहे आरोपी ने सीमेंट कारोबारी से सीमेंट लेने के लिए एडवांस पेमेंट करने के लिए गूगल पे का लिंक भेजने के लिए कहा।
पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसने दोस्त का फोन से उसे गूगल पे का लिंक भेज दिया। इस दौरान शातिर ने गूगल पे का लिंक भेजते ही दोस्त के खाते से 25 हजार की राशि उड़ा ली। डीएसपी अशोक वर्मा का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित अरुण कुमार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।