Home फिल्म जगत प्रियंका चोपड़ा पहुंची दिलीप कुमार से मिलने!….

प्रियंका चोपड़ा पहुंची दिलीप कुमार से मिलने!….

48
0
SHARE

बॉलीवुड के सुपरस्टार दिलीप कुमार का हाल जानने सोमवार शाम प्रियंका चोपड़ा उनके घर पहुंची. जब से दिलीप कुमार की सेहत में सुधार हुआ है तब से ही बॉलीवुड सेलेब्स काफी खुश नजर आ रहे है. पिछले दिनों शाहरुख़ खान भी दिलीप कुमार से मिलने पहुंचे थे और अब प्रियंका उनसे मुलाकात से लिए पहुंची है.

दिलीप कुमार ने प्रियंका के साथ की फोटोज अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा ने भी दिलीप कुमार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है ‘आप दोनों से मिलकर काफी अच्छा लगा. दिलीप साहब की तबीयत में सुधार से काफी खुश हूं.’
दरसल इन दिनों दिनों प्रियंका अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट में काफी व्यस्त हैं. जिस वजह से अक्सर वह इंडिया से बाहर ही रहती है.और बीते दिनों वह मुंबई में ही थीं और जब वह वापस अमेरिका जा रही थी तो जाने से पहले उन्होंने अभिनेता दिलीप कुमार से मुलाकात की.

आपको बता दे कि एबीसी टीवी सीरीज क्वांटिको में उन्होंने काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी है. इसके बाद से उन्हें लगातार नये प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. और साल 2018 और 2019 में उनकी दो फिल्मे ‘ए किड लाइक जेक’ और ‘इसंट इट रोमांटिक’ भी रिलीज़ होने वाली है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here