Home हेल्थ इन विटामिन की कमी से होती है आपको बहरेपन की शिकायत…

इन विटामिन की कमी से होती है आपको बहरेपन की शिकायत…

33
0
SHARE

कानों का बहरापन एक स्वास्थ्य समस्या है जिसका संबंध सुनने की शक्ति खत्म होने या सुनने की शक्ति कम होने से होता है. अगर आपको कुछ सुनाई नहीं देता है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है. आपके खान-पान का असर भी आपके सुनने की क्षमता पर पड़ता है. कुछ विटामिन्स का सेवन करने से आपकी सुनने की शक्ति कम नहीं होती है बल्कि आपकी सुनने की क्षमता और भी बेहतर होती जाती है. आज हम कुछ ऐसे ही फ़ूड के बारे में बताने जा रहे हैं.

ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन डी फिश जैसे-साल्मन, टूना आदि में पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है जो कि बहरेपन की समस्या को दूर करने के लिए लाभकारी होते हैं. एक अध्ययन में पाया गया है सप्ताह में दो बार इनका सेवन करने से बहरेपन का खतरा 42 प्रतिशत कम हो जाता है. रोजाना एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फोलिक एसिड का सेवन करने से बहरेपन की समस्या 20 प्रतिशत तक कम हो जाती है. केला, ब्रोकली, बीन्स, अंडे आदि का रोजाना सेवन करने से कानों की नसें डैमेज नहीं होती है और कान स्वस्थ रहते हैं.

मैग्नीशियम कानों की नसें डैमेज होने से बचाता है साथ ही कानों को स्वस्थ रखने के लिए लाभकारी होता है. बहरेपन की परेशानी से बचने के लिए चॉकलेट, ब्रोकली आदि मैग्नीशियम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना लाभकारी होता है. जिंक का सेवन करने से उम्र के साथ होने वाली बहरेपन की समस्या कम होती है. डार्क चॉकलेट्स और ऑयस्टर आदि का सेवन करने से कानों के बहरेपन की समस्या कम हो जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here