ऊना। क्षेत्र के गोंदपुर बनेहड़ा गांव के युवक ने उसके बैंक खाते से पूरी जमा राशि उड़ाने को लेकर पुलिस के पास शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में गोंदपुर बनेहड़ा गांव के शुभम शर्मा पुत्र पवन कुमार ने बताया कि उसके खाते में 29 हजार 781 रुपए जमा थे।
25 मई को उसने अंब के एक एटीएम से दो हजार रुपए निकाले। इस दौरान एटीएम कक्ष में अन्य व्यक्ति कोई नहीं था। इस दौरान उसी दिन उसके खाते से 18 हजार और नौ हजार रुपए निकाल लिए गए। उसने कहा कि एटीएम कार्ड उसके पास है। इन दोनों ट्रांजेक्शन का कोई भी मैसेज नहीं आया और न ही फोन पर किसी प्रकार की कोई कालॅ आई। जब उसने बैंक में पास बुक की एंट्री करवाई तो पता चला की यह ट्रांजेक्शन किसी राहुल नाम के खाते में हुई है।
शुभम शर्मा का कहना है की जब एक दिन में ट्रांजेक्शन की लिमिट 20 हजार है तो फिर उसके खाते से कैसे सारी राशि उड़ा ली गई। उन्होंने शिकायत पत्र में इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। डीएसपी अंब मनोज जंवाल का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।