Home Bhopal Special 30 जून तक शुक्रवार व रविवार को नहीं मिलेगी भोपाल-मुंबई रूट पर...

30 जून तक शुक्रवार व रविवार को नहीं मिलेगी भोपाल-मुंबई रूट पर एअर इंडिया की फ्लाइट..

37
0
SHARE

राजाभोज एयरपोर्ट से एअर इंडिया ने ऑपरेशनल कारणों से भोपाल-मुंबई रूट पर मॉर्निंग फ्लाइट को सप्ताह में सिर्फ 5 दिन चलाने का निर्णय लिया है। इसके कारण फ्लाइट (एअाई633/एआई634)शुक्रवार और रविवार को नहीं मिलेगी। यह फ्लाइट 30 जून तक सिर्फ 5 दिन ही मिलेगी। हालांकि, मुंबई के लिए भोपाल से सीधी फ्लाइट में अभी एअर इंडिया की इवनिंग फ्लाइट उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा इंडिगो दो और स्पाइसजेट की एक फ्लाइट भी हैं। वहीं, वर्तमान में मुंबई के अलावा दिल्ली, रायपुर, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, सूरत, बैंगलुरू, शिरडी, उदयपुर के लिए सीधी फ्लाइट्स हैं।

स्पाइसजेट की जयपुर व अहमदाबाद के लिए शुरू नहीं हो सकी फ्लाइट
राजाभाेज एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की जयपुर और अहमदाबाद के लिए शुरू की गई फ्लाइट अभी तक पोस्टपोंड चल रही है। यह फ्लाइट दोबारा शुरू करने की अभी कोई प्लानिंग भी नहीं है। इस संबंध में एयरलाइन द्वारा कोई कंफर्मेशन नहीं दिया गया है। चेन्नई के लिए भी फ्लाइट शुरू होना प्रस्तावित था, लेकिन यह फ्लाइट शुरू नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here