इंदौर. गोकुलदास हॉस्पिटल के बाहर शुक्रवार देररात शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। तेज गति से आए कार सवार बदमाशों ने अस्पताल के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों को एक के बाद एक टक्कर मार दी और भाग खड़े हुए। टक्कर में तीनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हालांकि हादसे में किसी के हताहत नहीं होने की खबर है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गोकुलदास हॉस्पिटल के गार्ड ने बताया कि रात करीब साढ़े 3 बजे जोरदार धमाका हुआ। धमाके सुन बाहर की ओर आया तो देखा कि एक कार ने यहां खड़ी तीन कारों को टक्कर मारी है। कार में तीन युवक सवार थे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि वे नशे में हैं। कार को टक्कर मारने के बाद वे वहां से भाग निकले।
मामले की तत्काल सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी एकत्रित करते हुए अज्ञात वाहन चलाक के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस अस्पताल और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश में जुट गई है।