दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कई पुलिसवाले कुछ लोगों के साथ मारपीट करते नज़र आ रहे हैं. दरअसल यह वीडियो रविवार शाम का है. जहां ग्रामीण सेवा का वाहन पुलिस की गाड़ी से टकरा गया था, जिसके बाद टैम्पो के ड्राइवर ने तलवार निकाल कर पुलिसवाले के सिर पर मार दी. हालात बिगड़ने के बाद पुलिस को सख्त रुख अख्तियार करना पड़ा लेकिन इसके बाद टैम्पो ड्राइवर और भी उग्र हो गया. पिता टैम्पो ड्राईवर को पिटता देख, बेटे ने पुलिस वालों पर ही टैम्पो चढ़ाने की कोशिश की. इस घटना के दौरान सड़क पर भारी संख्या में लोग जुट गए थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर शेयर किया जा रहा है.
सोमवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मामले की निष्पक्ष तौर पर जांच हो. इसके साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है.