Home स्पोर्ट्स लंदन की गलियों में घूमते दिखे कप्तान विराट कोहली- अनुष्‍का..

लंदन की गलियों में घूमते दिखे कप्तान विराट कोहली- अनुष्‍का..

52
0
SHARE

पाकिस्तान पर आसान जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लंदन में मस्ती के मूड में दिखे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को भी देखा गया. दरअसल टीम इंडिया आईसीसी विश्‍व कप 2019 में एक छोटे से ब्रेक पर है. विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया का अगला मैच साउथैंप्‍टन में शनिवार को अफगानिस्‍तान के खिलाफ होना है.

इस मैच से पहले विराट अपनी पत्नी संग लंदन की गलियों में घूमते हुए दिखे. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. विराट कोहली फैन क्लब के इंस्टाग्राम पेज पर दोनों की तस्वीर शेयर की गई है. तस्वीर के साथ लिखा गया है- विराट और अनुष्का लंदन के ओल्ड बॉन्ड स्ट्रीट पर आज एक साथबता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय खिलाडि़यों और सपोर्ट स्‍टाफ की पत्नियों और परिवार के सदस्‍यों को मौजूदा विश्‍व कप में 15 दिन तक साथ रूकने की इजाजत दी है.हालांकि, विश्‍व कप 2019 के शुरुआत के 20 दिन क्रिकेटर्स की पत्नियों और परिवार के सदस्‍यों को साथ यात्रा करने की इजाजत नहीं थी, जिसमें पाकिस्‍तान के खिलाफ हाईवोल्‍टेज मैच शामिल था

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपने और रोहित शर्मा के परिवार की एक फोटो शेयर की है. धवन ने इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, ‘शर्मा परिवार के साथ स्‍थानीय ट्रेन की यात्रा का आनंद लेते हुए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here