Home Uncategorized सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा सुनवाई स्पेशल टीम गठित करने की है...

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को करेगा सुनवाई स्पेशल टीम गठित करने की है मांग..

49
0
SHARE

बिहार में चमकी बुखार के कारण बच्चों की मौत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर इंसेफ़्लाइटिस (एईएस) से हो रही बच्चों की मौत पर सुनवाई की मांग की गई है. कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की गई है कि बिहार में उन बच्चों के इलाज के लिए केंद्र को तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई है.

वकील मनोहर प्रताप ने अपनी याचिका में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र को यह निर्देश दे कि वह इस महामारी से पीड़ित बच्चों के प्रभावी इलाज के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा उपकरण और दूसरी मदद उपलब्ध कराए.

यह याचिका तब दायर की गई जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया और स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की थी.नीतीश कुमार मंगलवार की सुबह मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे जहां एक जून से अब तक 300 से अधिक बच्चे एईएस के लक्षणों के कारण भर्ती किए गए हैं.बिहार में चमकी बुखार के कारण अभी तक 138 बच्चों की मौत हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here