Home Una Special ऊना कॉलेज में 300 ऑनलाइन फॉर्म पहुंचे..

ऊना कॉलेज में 300 ऑनलाइन फॉर्म पहुंचे..

77
0
SHARE

ऊना। पीजी कॉलेज ऊना में दाखिला प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी दाखिले के लिए पहुंच रहे हैं। कॉलेज में एडमिशन के चलते रौनक लौट आई है। दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट पहुंच रहे हैं। ऊना कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया के तहत तीसरे दिन करीब तीन सौ ऑनलाइन फॉर्म पहुंच चुके हैं। तीसरे दिन प्रथम वर्ष में दाखिला प्रक्रिया के तहत बीए में 37, बीएससी मेडिकल में 24, बीएससी नॉन मेडिकल में 69, बीकॉम में 60, द्वितीय वर्ष में बीए में 1, बीएससी मेडिकल में 1, बीएससी नॉन मेडिकल में 15, बीकॉम में 28, पांचवें सेमेस्टर में बीए में 11, बीएससी मेडिकल में पांच, बीएससी नॉन मेडिकल में 19, बीकॉम में 11 फॉर्म पहुंचे। उधर, कॉलेज प्राचार्य डॉ. त्रिलोक चंद ने बताया कि कॉलेज में दाखिले के ऑनलाइन फॉर्म लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here