Home फिल्म जगत ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने तोड़ी चुप्पी..

ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने तोड़ी चुप्पी..

32
0
SHARE

ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन इन दिनों खासा सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीट में बताया था कि सुनैना रोशन उनके परिवार की तरफ से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. इसके साथ ही सुनैना रोशन को दिल्ली के एक मुस्लिम व्यक्ति से प्यार हुआ था, जिसपर उनके परिवार ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था. हालांकि अब सुनैना रोशन ने खुद इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सुनैना रोशन ने मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान अपनी परेशानियों और पारिवारिक स्थितियों के बारे में भी खुलासा किया है.

ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने पिंकविला से बातचीत के दौरान कहा ‘रंगोली चंदेल ने अपने ट्वीट में जो कुछ भी बताया वह पूरी तरह सच है.’  47 वर्षीय सुनैना रोशन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थीं. मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा ‘पिछले साल मुझे मेरे पापा ने थप्पड़ मारा था और कहा था जिससे मैं प्यार करती हूं वह एक आतंकवादी है. अगर वह होता तो क्या वह बिना किसी सजा के सुरक्षित घूमता और मीडिया में काम करता? क्या वो सलाखों के पीछे नहीं होता? मैं उससे पिछली साल फेसबुक पर मिली थी लेकिन मैंने उसका नंबर सेव नहीं किया था क्योंकि मैं अपने माता-पिता को इस बारे में नहीं जानने देना चाहती थी.’

सुनैना रोशन  ने आगे बताया ‘मैं चाहती हूं कि वो उसे स्वीकारें क्योंकि उन्होंने मेरी जिंदगी नर्क बना रखी है और मैं यह सब और नहीं झेल सकती. मैं अपनी शादी के बारे में नहीं जानती लेकिन अभी मैं उसके साथ रहना चाहती हूं.’ सुनैना रोशन ने बताया कि इस मामले में उन्होंने एक्ट्रेस कंगना रनौत से भी मदद मांगी थी क्योंकि वह नारी शक्ति में विश्वास करती हैं. बता दें कि सुनैना रोशन ने अपने ट्वीट के जरिए भी अपने परिवार का खुलासा किया था. सुनैना रोशन ने अपने ट्वीट में पूरे परिवार को एक नरक बताया था, साथ ही अगले ट्वीट में कंगना रनौत का सपोर्ट भी किया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here