Home फिल्म जगत लम्बे समय बाद एक साथ दिखें अमिताभ-जया….

लम्बे समय बाद एक साथ दिखें अमिताभ-जया….

43
0
SHARE

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस तस्वीर की खास बात ये है कि इसमें जया बच्चन और अमिताभ एक साथ दिखाई दे रहे हैं और इतना ही नहीं जया अमिताभ के कंधे पर सिर रखकर उनका हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं.

हम सबसे पहले आपको बता दें कि दोनों की जो तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया वायरल हो रही है वह उन्होंने शेयर नहीं की है. हालांकि इस तस्वीर के लिए जया बच्चन को ट्रोल भी खूब किया जा रहा है. यूजर्स तरह तरह के कमेंट इस पर कर रहे हैं.

दरअसल, बात यह है कि जया बच्चन को तस्वीरें खिंचवाने का बिल्कुल भी शौक नहीं है. वहीं मीडिया में जया बच्चन अपने गुस्से की वजह से कई बार सुर्खियां बटोर चुकी हैं. तो यूजर्स ने इस तरह के सवाल भी पूछी है कि इनको यानी कि जय को हमेशा गुस्सा ही क्यों आता है? एक ने लिखा है कि- हैरानी हो रही है कि आखिर जया बच्चन ने फोटो लेने की इजाजत कैसे दे दी. इसके बाद आगे वहीं एक ने लिखा है कि- बिग बी आप इनके साथ रहते हैं इसके लिए आप अवॉर्ड के हकदार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here