Home Una Special गुरमीत बेदी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित….

गुरमीत बेदी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित….

60
0
SHARE

व्यंग्यकार, कवि व कथाकार गुरमीत बेदी को सोमवार को दिल्ली के हिदी भवन में माध्यम साहित्यिक संस्थान व युवा उत्कर्ष साहित्य मंच द्वारा आयोजित समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें सृजन के क्षेत्र में आजीवन साहित्यिक उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध कथाकार बलराम, व्यंग्यकार व आलोचक सुभाष चंद्र व डॉ. रमेश तिवारी, माध्यम साहित्यिक संस्थान लखनऊ के महासचिव व साहित्यकार अनूप श्रीवास्तव, राम किशोर उपाध्याय और देवी प्रसाद मिश्र ने प्रदान किया। गुरमीत बेदी ने इस अवसर पर व्यंग्य की महापंचायत व कवि-कथा संगोष्ठी के दूसरे सत्र में बतौर मुख्य अतिथि भी शिरकत की। हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के चंडीगढ़ स्थित प्रेस संपर्क कार्यालय में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत गुरमीत बेदी की साहित्य की विभिन्न विधाओं में 12 से अधिक पुस्तकें और तीन उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। गुरमीत बेदी को हिमाचल साहित्य अकादमी पुरस्कार सहित देश-विदेश के अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं। उनके उपन्यास ‘खिला रहेगा इंद्रधनुष’ पर एक टेलीफिल्म भी बन रही है और एस्ट्रोलॉजी साइंस पर उनकी एक शोध पुस्तक शीघ्र आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here