Home फिल्म जगत टाइगर श्रॉफ ने रणवीर सिंह के ‘खलीबली’ गाने पर किया ऐसा जबरदस्त...

टाइगर श्रॉफ ने रणवीर सिंह के ‘खलीबली’ गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस…

28
0
SHARE

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘पद्मावत’ में रणवीर सिंह पर फिल्माए गए गाने ‘खलीबली..’ पर कुछ अलग अंदाज में डांस करते दिखाई दिए. टाइगर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में टाइगर ‘खलीबली’ पर डांस करते नजर आए, लेकिन इस पर नाचने का उनका अंदाज बिल्कुल किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन जैसा था.

टाइगर माइकल जैक्सन के मशहूर ब्रेक डांसिंग स्टाइल में इस गाने पर परफॉर्म करते नजर आए. दरअसल, टाइगर भी अपने इसी डांस के लिए फैंस के बीच काफी मशहूर हैं. बता दें कि माइकल जैक्सन के निधन को 9 साल हो गए है. ऐसे में टाइगर ने उन्हें कुछ इस अंदाज में श्रद्धांजलि दी है

कैप्शन में टाइगर ने लिखा, “विश्वास नहीं होता कि ऐसा हुए अभी नौ साल बीत चुके हैं! मुझे तो लगता है कि खिलजी भी अपना ताज आपको ही दे देते. राजाओं के राजा माइकल जैक्सन. बहुत जल्द चले गए.” आपको बता दें कि माइकल जैक्सन का निधन साल 2009 में हुआ था. कथित तौर पर उनका निधन लॉस एंजेलिस स्थित अपने निवास स्थान पर तीव्र प्रोपोफोल और बेंजोडाइजेपाइन के नशे से हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here