प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी जल्द गठित होगी। अध्यक्ष कुलदीप राठौर को हाईकमान ने नई कार्यकारिणी के गठन की मंजूरी दे दी है। कुलदीप राठौर ने बताया कि पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नई कार्यकारिणी गठित होगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश के क्षेत्रीय और जातीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए नई कार्यकारिणी गठित होगी।
हाईकमान ने कुलदीप राठौर को प्रदेश कमेटी में 45 से 50 और जिला कमेटी में 35 से 40 पदाधिकारी ही शामिल करने को कहा है। पूर्व की तरह प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी में बहुत अधिक संख्या में पदाधिकारियों को शामिल न करने के आदेश भी दिए गए हैं।