देश में मॉनसून हर साल आता है और देश के कई राज्यों और शहरों पर ये मॉनसून कहर बनकर टूटता है. मुंबई भी उन्हीं शहरों में से एक है जहा हर साल बारिश इस शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा देती है. मुंबई में हो रही इस बारिश ने आम ही नहीं बल्कि खास लोगों की जिंदगी को भी काफी प्रभावित किया है.मायानगरी में रह रहे बॉलीवुड सेलेब्स को भी इस बारिश की वजह से खासा मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत मुंबई एयरपोर्ट पर फंस गई थी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या कोई बता सकता है कि एयरपोर्ट खुला है या नहीं? सोनम कपूर के इस ट्वीट के जवाब में रकुल प्रीत ने लिखा, ”कल रात से कोई फ्लाइट नहीं उड़ी है, मैं एयरपोर्ट पर फंस गई हूं.”बता दें कि मुंबई में पिछले पांच दिनों से बारिश हो रही है जिसकी वजह से वहां का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार यानी आज मुंबई और इसके आसपास भारी बारिश की संभावना जताई है और अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है.