Home राष्ट्रीय महंगाई को काबू में रखने में सरकार का रिकॉर्ड अच्छा: वित्त मंत्री…..

महंगाई को काबू में रखने में सरकार का रिकॉर्ड अच्छा: वित्त मंत्री…..

44
0
SHARE

बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत की। बजट के बाद महंगाई बढ़ने के आशंका पर उन्होंने कहा कि महंगाई दर काफी कम है। इसे काबू में रखने में हमारा रिकॉर्ड अच्छा है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में निर्मला रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं, लेकिन इस बजट में उन्होंने डिफेंस बजट का जिक्र नहीं किया। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,  ‘डिफेंस का जिक्र नहीं किया लेकिन मैंने रक्षा मंत्री रहने का फर्ज निभाया। रक्षा क्षेत्र के राजस्व मद में और आधुनिकीकरण के लिए कैपिटल बजट में बढ़ोतरी हुई है। सीतारमण ने कई अन्य अहम सवालों के भी जवाब दिए।

सवाल : पेट्रोल और डीजल पर सरचार्ज बढ़ने से क्या महंगाई नहीं बढ़ेगी?
जवाब : महंगाई दर को काबू में रखने के मामले में हमारी सरकार का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। यह दर इतनी कम है कि कुछ एक्सपर्ट तो यह भी कहने लगे कि ग्रोथ के लिए यह सही नहीं है। हमने इन बातों का ध्यान रखा।
सवाल : रोजगार बढ़ाने के लिए बजट में इस बार कुछ विशेष घोषणाएं नहीं हैं?
जवाब : बजट में रोजगार बढ़ाने पर जोर रहा है। लेकिन इनके बारे में कोई सूची नहीं दी गई है कि यह घोषणा कितना रोजगार लेकर आएगी। निवेश बढ़ाने का पूरा मकसद ही रोजगार सृजन है।

सवाल : जनता के लिए तोहफे नहीं हैं?
जवाब : बहुत हैं। गौर से देखिए।
सवाल : क्या विनिवेश उन सार्वजनिक उपक्रमों में भी होगा जो लाभ कमा रहे हैं?
जवाब : नहीं, यह सोची समझी नीति रही है कि विनिवेश लाभ कमाने वाले उपक्रमों में नहीं किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here