Home हिमाचल प्रदेश CM को अगले साल मिलेगा नया हेलीकॉप्टर इस कंपनी को दिया टेंडर…

CM को अगले साल मिलेगा नया हेलीकॉप्टर इस कंपनी को दिया टेंडर…

27
0
SHARE

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जनवरी 2020 में नया 17 सीटर हेलीकॉप्टर मिलेगा। बार-बार हेलीकॉप्टर खराब होने और सेवाओं से नाखुश सरकार ने पवन हंस कंपनी के बजाय अब स्काई वन को टेंडर दिया है। यह कंपनी छह महीने के भीतर प्रदेश सरकार के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करेगी। सचिवालय सामान्य प्रशासन की ओर से किए गए टेंडर में दो कंपनियों ने भाग लिया था, जिनमें स्काई वन का रेट कम थे।नया हेलीकॉप्टर 5 लाख रुपये प्रति घंटे की दर से किराये में मिलेगा। मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने बताया कि टेंडर कर दिया गया है और छह महीने के भीतर कंपनी हेलीकॉप्टर देगी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने के कारण मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर सचिवालय सामान्य प्रशासन को सौंप दिया था।

इसके बाद इस हेलीकॉप्टर को जनजातीय क्षेत्रों में मरीजों को इधर से उधर ले जाने के लिए भेजा गया। करीब एक सप्ताह तक यह हेलीकॉप्टर सेवाएं देता रहा, इसके बाद यह खराब हो गया। यह हेलीकॉप्टर अनाडेल में है। बताया जा रहा है कि इसका रुटर खराब है। समय पर हेलीकॉप्टर ठीक न होने से सरकार को सीएम के लिए छोटा चॉपर लेना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here