Home हिमाचल प्रदेश शिमला में जोरदार बारिश के बाद पहाड़ों पर बादल छाए, खूबसूरत पलों...

शिमला में जोरदार बारिश के बाद पहाड़ों पर बादल छाए, खूबसूरत पलों को इंज्वॉय कर रहे सैलानी…..

42
0
SHARE

पहाड़ी क्षेत्रों में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में ज्यादा बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया। अलर्ट को लेकर लोगों को यह चेतावनी दी गई है कि वे नदी या ज्यादा पानी वाले स्थानों पर न जाए। इसके अलावा पहाड़ी वाले क्षेत्रों में बारिश के दौरान न जाए।

मंगलवार को शिमला में सुबह से बारिश हो रही है। दोपहर के बाद कुछ समय के लिए जब बारिश रूकी तो आसमान बादलों से भरा हुआ था। ठंडी हवा चल रही थी। शिमला के उंचे स्थानों से जब पहाड़ी की ओर लोग निहार रहे थे तो बादलों का गुब्बार उड़ता हुआ दिख रहा था।

सैलानियों ने इस मनोहर दृश्य का पूरा इंज्वाय किया। मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here