Home मध्य प्रदेश MP के सिंगरौली में सोनभद्र जैसा कांड जमीन के लिए महिला को...

MP के सिंगरौली में सोनभद्र जैसा कांड जमीन के लिए महिला को ट्रैक्टर से कुचला…

46
0
SHARE

सोनभद्र नरसंहार को लोग अभी भूले भी नहीं कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जमीनी विवाद का वैसा ही मामला सामने आया है. जहां कब्जे को लेकर भूमाफियाओं एक आदिवासी महिला को ट्रैक्टर से कुचल डाला. इस हमले में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान महिला को बचाने आए उसके वृद्ध ससुर को भी चोटें आई हैं.

दिल दहला देने वाली यह वारदात सिंगरौली के जियावन थाना क्षेत्र की है. जहां ढिलरी गांव में दबंगों ने चार साल पहले एक जमीन बेची थी. लेकिन वो लोग फिर से उस जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. जबकि जमीन पर पिछले 30 वर्षों से आदिवासी विशेषर कोल के परिवार का कब्जा है.

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को अचानक तीनों दबंग ट्रैक्टर लेकर कोल परिवार की जमीन पर जा पहुंचे और वहां जोताई करने लगे. इस बात की जानकारी मिलते ही विशेषर कोल अपनी बहू किरण कोल के साथ खेत में पहुंच गए. उन्होंने जोताई का विरोध किया. दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी और विवाद बढ़ गया.

इसी दौरान आक्रोशित होकर एक आरोपी प्रभाकर बैस ने किरण कोल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. यही नहीं विरोध करने पर महिला के ससुर को लाठी डंडों से जमकर पीटा गया. घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गए.

बाद में ग्रामीणों ने किरण कोल और उसके ससुर को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार को किरण की गंभीर हालत देखते हुए उसे सिंगरौली जिला चिकित्सालय रैफर किया गया. लेकिन वहां ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जबकि मृतका के ससुर विशेषर कोल की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस संबंध में मुख्य आरोपी प्रभाकर बैस और बंधु बैस को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी लालपति बैस अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, 294, 323, 504 और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here