Home Una Special पानी की निकासी समस्या हल न होने से भड़के ग्रामीण…

पानी की निकासी समस्या हल न होने से भड़के ग्रामीण…

44
0
SHARE

ऊना। उपमंडल हरोली की पोलियां बीत पंचायत में पानी की निकासी न होने से डंगा गिर गया। इससे घर सहित सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मामले में कोई कार्रवाई न करने पर लोगों में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भारी रोष हैग्रामीण विकास कुमार, प्रोमिला देवी, बलदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, चमन लाल, अनुराज, रजनी देवी ने बताया कि पोलियां बीत के विजय कुमार पुत्र प्रकाश चंद के घर के बाहर और दूसरे घरों को जाने वाली सड़क के किनारे डंगा लंबे समय से बारिश के पानी की निकासी न होने से क्षतिग्रस्त हो रहा था।

इस बारे में लोगों ने एसडीओ हरोली को मिलकर ध्यान में लाया था। इस मामले में लोक निर्माण विभाग हरोली की ओर से कोई भी कार्रवाई न करने से अब बरसात के दिनों में डंगा गिर गया है। इससे लोगों के घरों को जाने वाली सड़क लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है। सड़क किनारे से मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि क्षेत्र में पानी की निकासी संबंधी समस्या को जल्द से जल्द करें। इससे सड़क और मकान को और नुकसान न पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here